जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल
Modified Date: September 20, 2025 / 12:18 am IST
Published Date: September 20, 2025 12:18 am IST

जम्मू, 19 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सेना, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और पुलिस ने ऊंचाई वाले इलाके सेओज धार से लगे दूदू पुलिस थाना क्षेत्र में एक अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुठभेड़ जारी है। एसओजी, पुलिस और सेना की संयुक्त टीमें मौके पर मौजूद हैं।’’

 ⁠

खबरों के अनुसार, इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया।

इससे पहले, व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि किश्तवाड़ के एक इलाके में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान के दौरान रात लगभग आठ बजे कोर के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

भाषा

शफीक पारुल

पारुल


लेखक के बारे में