एक और कांवड़िये की दर्दनाक मौत, बीच सड़क निकल गई जान, एक अन्य की हालत गंभीर
गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से हरिद्वार जा रहे 28 वर्षीय एक कांवड़िये की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया
गुरुग्राम (हरियाणा)। गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से हरिद्वार जा रहे 28 वर्षीय एक कांवड़िये की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ेंः प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
दोनों कांवड़िये उत्तराखंड से गंगा जल लाने जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि यह घटना फर्रुखनगर क्षेत्र के खेरा गांव के पास हुई जब दोनों कांवड़िये अपने वाहन को बारिश से बचाने की व्यवस्था कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गुड़गांव जिले के फर्रुखनगर तहसील स्थित बिरहेड़ा गांव निवासी कृष्ण कुमार के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ेंः इस जिले में धारा 144 लागू, आगामी त्यौहार के मद्देनजर यहां लिया गया फैसला
घायल कांवड़िये ललित ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है, ”मैं और कृष्ण सड़क के किनारे थे जब खेड़ा गांव की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने हमें टक्कर मार दी, जिससे कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गया और हम उसे गुरुग्राम के सिविल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”
यह भी पढ़ेंः ‘अधेड़ उम्र के 2 पुरुषों ने मेरी 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का किया दुस्साहस’
घटना के सिलसिले में फर्रुखनगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच अधिकारी एवं सहायक पुलिस उप-निरीक्षक मनजीत सिंह ने कहा, ”हमने आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है।”

Facebook



