एटा में ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
एटा में ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल
एटा (उप्र) 22 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक ऑटो रिक्शा के एक खड़े ट्रक से टकराने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की वजह संभवतः तेज गति और कोहरे के कारण कम दृश्यता थी।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना चौथमील के पास जीटी रोड पर हुई।
सदर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संकल्प दीप कुशवाहा ने बताया कि राजस्थान निवासी धर्मेंद्र रविवार रात करीब 9:15 बजे चौथमील के पास अपना ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर टायरों में हवा की जांच करा रहा था, इसी दौरान एटा की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ऑटो ट्रक में जा टकराया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पिलुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया है।
हादसे में घायल ऑटो चालक को तत्काल उपचार के लिए एटा स्थित वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और कोहरे की वजह से कम दृश्यता प्रतीत हो रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑटो चालक की हालत में सुधार होने पर उसका बयान दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
भाषा सं आनन्द
गोला
गोला

Facebook



