असम में दो सड़क हादसों में एक की मौत, 25 जख्मी

असम में दो सड़क हादसों में एक की मौत, 25 जख्मी

  •  
  • Publish Date - January 11, 2022 / 05:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

गुवाहाटी, 11 जनवरी (भाषा) असम के धुबरी जिले में घने कोहरे के कारण दो अलग-अलग सड़क हादसों में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 25 लोग जख्मी हो गए।

धुबरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव अभिजीत दिलीप ने फोन पर पीटीआई-भाषा को बताया कि लंबी दूरी की रात्रि सुपर बस खराब दृश्यता के कारण चपर में पलट गई।

उन्होंने बताया, “बस जोरहाट से आ रही थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि आज सुबह घने कोहरे के कारण चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे पलट गया।”

एसपी के मुताबिक, दुर्घटना में कम से कम 25 यात्री जख्मी हो गए। उन्होंने बताया, “उनमें से तीन गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बोंगाईगांव स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया है।”

अधिकारी ने बताया कि दूसरा हादसा चपर में हुआ है जहां एक बाइक सवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में दोपहिया वाहन सवार की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया, “यह हादसा घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण हुआ। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हमने ट्रक को पकड़ लिया है।”

भाषा

नोमान उमा

उमा