दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: May 3, 2024 / 12:42 am IST
Published Date: May 3, 2024 12:42 am IST

नोएडा, दो मई (भाषा) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार को दो कारों की भिड़ंत में 25 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब दो बजे बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना बुजुर्ग इलाके के पास हुई।

नोएडा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के बाद आयुष त्यागी को गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘निजी अस्पताल से सूचना मिली कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम के मकनपुर गांव के निवासी आयुष त्यागी को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक दुर्घटना के बाद यहां भर्ती कराया गया था। यह दुर्घटना दिल्ली की ओर जाने वाली लेन पर हुई।’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मृतक के परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया, जिसके बाद वह वे मौके पर पहुंचे। मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।’’

अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल महिला को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वह खतरे से बाहर है।

भाषा सं

खारी

खारी


लेखक के बारे में