नोएडा में चोरी करने के आरोप एक व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा में चोरी करने के आरोप एक व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा में चोरी करने के आरोप एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: November 19, 2020 9:46 am IST

नोएडा, 19 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश में नोएडा के बीटा-दो थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब की एक दुकान में चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर अर्जुन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने शराब के ठेके से चोरी किये गये 4,40,750 रुपये और अन्य सामान बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि अर्जुन ने कुछ दिन पहले थाना बीटा-2 क्षेत्र में स्थित शराब की एक दुकान का ताला तोड़कर रुपये और अन्य सामान चोरी किया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने शराब की दुकान पर कुछ दिनों तक सेल्समैन के रूप में काम किया था।

 ⁠

भाषा सं देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में