राजस्थान में कोविड-19 से एक मरीज की मौत, 250 नए मामले आए

राजस्थान में कोविड-19 से एक मरीज की मौत, 250 नए मामले आए

राजस्थान में कोविड-19 से एक मरीज की मौत, 250 नए मामले आए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: July 21, 2022 8:35 pm IST

जयपुर,21 जुलाई (भाषा) राजस्थान में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 250 नए मामले आए जबकि एक मरीज की मौत दर्ज की गई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार बृहस्पतिवार को भरतपुर में एक संक्रमित की मौत हो गई, जिससे अब राज्य में इस घातक बीमारी से जान गंवाने वालो की कुल संख्या 9,577 हो गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में 250 और नये संक्रमित मरीज पाये गये हैं और अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,575 हो गई है। वहीं, 112 लोग इस अवधि में संक्रमण मुक्त हुये हैं।

 ⁠

उन्होंने बताया कि राज्य में मिले 250 नये संक्रमित मरीजों में जयपुर के 67, जोधपुर के 61, बीकानेर के 23, भीलवाड़ा के 12, उदयपुर के 11, डूंगरपुर के 10 मरीज शामिल हैं।

भाषा कुंज पृथ्वी धीरज

धीरज


लेखक के बारे में