केरल के तिरुवनंतपुरम में दोपहिया वाहन पर पेड़ की टहनी गिरने से एक व्यक्ति की मौत
केरल के तिरुवनंतपुरम में दोपहिया वाहन पर पेड़ की टहनी गिरने से एक व्यक्ति की मौत
तिरुवनंतपुरम, आठ जनवरी (भाषा) केरल में तिरुवनंतपुरम के निकट पालोड में पेड़ की एक टहनी गिरने से स्कूटर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हर्ष कुमार (47) के रूप में हुई है, जो इदिनजार, थेनूर का रहने वाला था।
पुलिस के अनुसार, कुमार और उसका मित्र जॉय बुधवार रात एक शादी में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि रात लगभग साढ़े 10 बजे, जब वे पालोड क्षेत्र के मुल्लाचल के निकट पहुंचे, तब अचानक पेड़ की एक टहनी गिर गयी, जिससे स्कूटर सवारों को गंभीर चोट आई।
एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कुमार और जॉय दोनों घायल हो गये और उन्हें तुरंत निकटवर्ती एक अस्पताल ले जाया गया, जहां कुमार ने दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि कुमार को सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके कारण उसकी मौत हुई।
पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
भाषा जितेंद्र देवेंद्र मनीषा
मनीषा

Facebook


