दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक व्यक्ति मृत मिला, एक अन्य घायल
दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक व्यक्ति मृत मिला, एक अन्य घायल
नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं में 25 वर्षीय एक व्यक्ति मृत पाया गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को सूचना मिली थी कि शास्त्री पार्क चौक के पास सर्विस रोड पर एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को जग प्रवेश चंद्र (जेपीसी) अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान उमाम उर्फ उभाम (25) के रूप में हुई है, जो दिल्ली के कैलाश नगर का निवासी था।
कुछ ही समय बाद पुलिस को उसी इलाके की फल मंडी के पास एक अन्य व्यक्ति के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। घायल की पहचान नदीम (27) के रूप में हुई है, जो कैलाश नगर का ही रहने वाला है। उसे भी जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों स्थानों पर अपराध शाखा और फोरेंसिक टीमों ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘घटनाओं से जुड़े लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। दोनों घटनाओं के क्रम की जांच की जा रही है।’’
भाषा मनीषा वैभव
वैभव

Facebook



