दिल्ली में एक कारखाने में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत
दिल्ली में एक कारखाने में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत
(परिवर्तित स्लग के साथ)
नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में एक कारखाने में बृहस्पतिवार सुबह आग लगने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने पहले कहा था कि कूरियर कंपनी में आग लगी थी लेकिन जांच में पता चला कि डाई बनाने वाली कंपनी में आग लगी।
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार पूर्वाह्न 11.38 बजे एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली, जहां हेयर डाई तैयार की जाती है।
पुलिस ने बताया कि अबनेश नामक व्यक्ति वहां फंस गया था। वह 90 प्रतिशत तक झुलस गया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि कंपनी के मालिक अतहर आफताब और प्रबंधक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसा बताया जा रहा है कि कंपनी की दूसरी मंजिल पर बिजली के तार में चिंगारी होने से आग लगी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न 1.50 बजे तक आग पर काबू पाया गया। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियों को भेजा गया।
भाषा प्रीति माधव
माधव

Facebook



