श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक महिला की मौत, सीआरपीएफ के दो जवान घायल
श्रीनगर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक महिला की मौत, सीआरपीएफ के दो जवान घायल
श्रीनगर, 17 सितम्बर (भाषा)। श्रीनगर के बटमालू इलाके में बुधवार देर रात आतंकवादियों के साथ हुई सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में एक महिला की मौत हो गई और सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- एमपी सहित 12 राज्यों में ISIS सबसे ज्यादा सक्रिय, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बटमालू के फिरदौसाबाद इलाके में देर रात करीब ढाई बजे घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में आज 2462 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्..
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में कौनसर रियाज नाम की एक महिला की मौत हो गई। वहीं सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों का अभियान अब भी जारी है।

Facebook



