केवल एसजीपीसी को गुरु तेग बहादुर की शहीदी वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित करने का अधिकार : अध्यक्ष धामी

केवल एसजीपीसी को गुरु तेग बहादुर की शहीदी वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित करने का अधिकार : अध्यक्ष धामी

केवल एसजीपीसी को गुरु तेग बहादुर की शहीदी वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित करने का अधिकार : अध्यक्ष धामी
Modified Date: July 21, 2025 / 11:00 pm IST
Published Date: July 21, 2025 11:00 pm IST

चंडीगढ़, 21 जुलाई (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि गुरु तेग बहादुर की शहादत की 350वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित करने का अधिकार केवल एसजीपीसी को है।

इससे पहले, दिन में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि राज्य सरकार नौवें सिख गुरु की शहादत की वर्षगांठ मनाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन में सर्वोच्च गुरुद्वारा संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को शामिल करेगी, बैंस ने कहा, ‘वे हमसे मिलना नहीं चाहते। और इसका कारण आप जानते हैं। हम आपके (मीडिया) जरिये उन्हें (एसजीपीसी को) निमंत्रण दे रहे हैं।’

 ⁠

सरकार की घोषणा के अनुसार, ये कार्यक्रम 19 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

धामी ने कहा कि सिख समुदाय की प्रमुख धार्मिक संस्था होने के नाते एसजीपीसी को ही सिख संगठनों और व्यापक संगत (तीर्थयात्रियों) के सहयोग से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का अधिकार है।

धामी ने एक बयान में दावा किया कि ऐसे आयोजनों के मामले में सरकार की भूमिका केवल साजो-सामान की सहायता प्रदान करने तक ही सीमित रही है।

भाषा नोमान पारुल

पारुल


लेखक के बारे में