‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय वायुसेना के अद्वितीय पराक्रम का शानदार उदाहरण: वायुसेना प्रमुख

'ऑपरेशन सिंदूर' भारतीय वायुसेना के अद्वितीय पराक्रम का शानदार उदाहरण: वायुसेना प्रमुख

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय वायुसेना के अद्वितीय पराक्रम का शानदार उदाहरण: वायुसेना प्रमुख
Modified Date: June 14, 2025 / 10:10 am IST
Published Date: June 14, 2025 10:10 am IST

हैदराबाद, 14 जून (भाषा) भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने शनिवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद शुरू किया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय वायुसेना के अद्वितीय पराक्रम का शानदार उदाहरण है।

एयर चीफ मार्शल ने यह भी कहा कि इस अभियान ने दुश्मन पर त्वरित, सटीक और निर्णायक प्रहार करने की भारतीय वायुसेना की क्षमता को प्रदर्शित किया।

यहां डुंडीगल स्थित वायुसेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड (सीजीपी) को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने सशस्त्र बलों के बीच असाधारण समन्वय और एकीकरण को प्रदर्शित किया है।

 ⁠

भाषा शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में