ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्रीय विजय है, लगता है ईश्वर भी हमारे साथ था: वायुसेना प्रमुख

ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्रीय विजय है, लगता है ईश्वर भी हमारे साथ था: वायुसेना प्रमुख

ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्रीय विजय है, लगता है ईश्वर भी हमारे साथ था: वायुसेना प्रमुख
Modified Date: May 29, 2025 / 02:51 pm IST
Published Date: May 29, 2025 2:51 pm IST

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने बृहस्पतिवार को ऑपरेशन सिंदूर को राष्ट्रीय विजय बताते हुए कहा कि सभी भारतीय बलों ने मिलकर बेहद पेशेवर तरीके से इसे अंजाम दिया।

उन्होंने यहां सीआईआई बिजनेस समिट में अपने संबोधन में यह भी कहा, “हम सत्य के मार्ग पर चल रहे थे। मुझे लगता है कि ईश्वर भी इसमें हमारे साथ था।”

 ⁠

वायुसेना प्रमुख ने कहा, “हमने जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया, वह राष्ट्रीय विजय है। मैं हर भारतीय को धन्यवाद देता हूं। मुझे यकीन है कि हर भारतीय इस जीत की ओर देख रहा था।”

उन्होंने कहा, “जैसा कई बार कहा जा चुका है कि यह एक ऐसा ऑपरेशन था जिसे सभी लोगों ने बहुत ही पेशेवर तरीके से अंजाम दिया, सभी एजेंसियां, सभी बल, हम सब एक साथ आए… और जब सत्य आपके साथ होता है, तो सब कुछ अपने आप हो जाता है।”

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में सात मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन के तहत ही, पाकिस्तानी हमलों के बाद सारी जवाबी कार्रवाई की गई थी।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में