Vice President Election in India: ‘इंडिया’ गठबंधन भी लड़ेगी उप राष्ट्रपति का चुनाव!.. उम्मीदवार उतारने की तैयारी!.. जानें जीत के लिए चाहिए कितने वोट..

उपराष्ट्रपति के चुनाव में साझा उम्मीदवार उतार सकता है ‘इंडिया’ गठबंधन: सूत्र

Vice President Election in India: ‘इंडिया’ गठबंधन भी लड़ेगी उप राष्ट्रपति का चुनाव!.. उम्मीदवार उतारने की तैयारी!.. जानें जीत के लिए चाहिए कितने वोट..

Vice President Candidate Name || Image- IBC24 News

Modified Date: July 25, 2025 / 01:17 pm IST
Published Date: July 24, 2025 7:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इंडिया गठबंधन उपराष्ट्रपति चुनाव में उतारेगा साझा उम्मीदवार
  • जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा
  • चुनाव आयोग जल्द करेगा उपराष्ट्रपति चुनाव की घोषणा

Vice President Candidate Name: दिल्ली: विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन उपराष्ट्रपति के चुनाव में साझा उम्मीदवार उतार सकता है, हालांकि सभी घटक दलों से विचार-विमर्श के बाद ही इस पर अंतिम निर्णय किया जाएगा। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। विपक्षी गठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर यह भावना है कि इसमें उम्मीदवार उतारा जाए, चाहे नतीजे कुछ भी हों क्योंकि ऐसा करने से राजनीतिक संदेश जाएगा।’’

READ MORE: Modi Govt on Operation Sindoor in Rajya Sabha: क्या सीजफायर की घोषणा विदेशी दबाव में किया गया था? ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर खुद मोदी सरकार ने सदन में दिया जवाब, जानिए क्या है ट्रंप के दावे की पूरी हकीकत

जगदीप धनखड़ ने बीते सोमवार शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनके इस्तीफे के पीछे के कारणों को लेकर लगातार अटकलों का दौर जारी है। संसद के दोनों सदनों की सदस्य संख्या इस समय 782 है और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में विजयी उम्मीदवार को 392 वोट हासिल करने होंगे, बशर्ते सभी पात्र मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य (मनोनीत सदस्यों समेत) उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करते हैं।

 ⁠

READ ALSO: Petrol Diesel Price Today: 90 रुपए से नीचे आया ईंधन का रेट, पेट्रोल-डीजल के दाम में हुए बड़े बदलाव, लोग बोले- मोदी है तो मुमकिन है

Vice President Candidate Name: लोकसभा में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 542 सदस्यीय सदन में 293 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है, वहीं ‘इंडिया’ गठबंधन के पास 234 सदस्य हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन को राज्यसभा में लगभग 130 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। उच्च सदन में भारत के पास 79 सदस्यों का समर्थन है। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown