Rajya Sabha Today News: संसद में गूंजेगा बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण का मुद्दा!.. AAP सांसद संजय सिंह समेत कई सांसदों ने दिया स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर (Congress MP Manikam Tagore) ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तत्काल मामले और लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए इसके खतरे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत किया है।
Rajya Sabha Today adjournment motion || Image- IBC24 News File
Rajya Sabha Today Live News: नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र (monsoon session of Parliament) के दूसरे दिन बिहार (bihar) चुनाव से पहले कराये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण पर हंगामे के आसार है। राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया है और चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चुनाव से पहले की गई विशेष गहन पुनरीक्षण ( Special Intensive Revision) प्रक्रिया से उत्पन्न चिंताओं पर चर्चा करने की मांग की है।
पैदा होंगी गंभीर आशंकाएं
इसके बाद, पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित पूरे देश में इसी तरह की प्रक्रियाएँ आयोजित करने की योजना बनाई जाए, जहाँ उच्च स्तर का प्रवासन, विस्थापन और दस्तावेज़ीकरण संबंधी कमज़ोरियां बनी हुई हैं। इस तरह की कार्रवाइयों से गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों के एक बड़े वर्ग के मताधिकार से वंचित होने की गंभीर आशंकाएँ पैदा होती हैं।
इसी तरह संजय सिंह AAP राज्यसभा सांसद (Sanjay Singh AAP Rajya Sabha MP) ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है और बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा की मांग की है।
Rajya Sabha Today Live News: इसके अलावा कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर (Congress MP Manikam Tagore) ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तत्काल मामले और लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए इसके खतरे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
संसद का मानसून सत्र | संजय सिंह AAP राज्यसभा सांसद ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है और बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा की मांग की है। pic.twitter.com/VBDKfHmBSw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन के बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे में उन्होंने पद छोड़ने के पीछे स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला दिया है। वही इस धनखड़ के इस्तीफे पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पूरी तरह से अप्रत्याशित इस्तीफे में जो दिख रहा है, उससे कहीं अधिक कुछ है; उन्होंने सरकार और विपक्ष दोनों को समान रूप से आड़े हाथों लिया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने “स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सा सलाह का पालन करने” के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। pic.twitter.com/JYowruQdV6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2025
स्वास्थ्य कारणों से दिया इस्तीफ़ा
Rajya Sabha Today Live News: गौरतलब है कि, सोमवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) को अपना इस्तीफा भेज दिया और कहा कि वह तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं। धनखड़ ने राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।’ धनखड़ (74) ने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति का पदभार संभाला था और उनका कार्यकाल 2027 तक था। वह राज्यसभा के सभापति भी हैं और उन्होंने संसद के मानसून सत्र (monsoon session of Parliament) के पहले दिन ही इस्तीफा दे दिया। हाल में उनकी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एंजियोप्लास्टी (angioplasty) हुई थी।

Facebook



