विपक्ष केवल ‘नकारात्मक’ राजनीति कर रहा, बजट में देश के विकास की राह प्रशस्त: भाजपा सांसद
विपक्ष केवल ‘नकारात्मक’ राजनीति कर रहा, बजट में देश के विकास की राह प्रशस्त: भाजपा सांसद
नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) कांग्रेस समेत विपक्ष पर ‘‘केवल नकारात्मक और छल कपट की राजनीति’’ करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय बजट में अवसंरचना के लिए किए गए प्रावधान ने देश के विकास की राह को प्रशस्त किया है।
लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए शर्मा ने कहा कि यह बजट 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का बजट है।
उन्होंने सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘विपक्ष केवल नकारात्मक, झूठ और छल-कपट की राजनीति कर रहा है।’’
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में युवाओं और किसानों के लिए विकास के अनेक काम हुए हैं।
उन्होंने बजट में मध्य प्रदेश के लिए 97,907 करोड़ रुपये के आवंटन का जिक्र करते हुए कहा कि यह राशि पिछले बजट की तुलना में 11 हजार करोड़ रुपये अधिक है।
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘‘दिल में मध्य प्रदेश बसता है’’ और इसलिए राज्य की जनता ने हाल में लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री की विजय के लिए मतदान किया और सभी 29 सीटों पर भाजपा को जीत मिली।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर शुरू हुई प्रत्यक्ष धनांतरण (डीबीटी) योजना से गरीबों को लाभ मिला है।
उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं के लिए दो लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
शर्मा ने कहा, ‘‘बजट में अवसंरचना के लिए आवंटन ने देश के विकास की राह को प्रशस्त किया है।’’
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा

Facebook



