आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई को पूरा समर्थन : असम में विपक्षी दलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की

आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई को पूरा समर्थन : असम में विपक्षी दलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की

आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई को पूरा समर्थन : असम में विपक्षी दलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की
Modified Date: May 7, 2025 / 03:37 pm IST
Published Date: May 7, 2025 3:37 pm IST

गुवाहाटी, सात मई (भाषा) असम में विपक्षी दलों ने बुधवार को पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की और कहा कि उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

कांग्रेस, रायजोर दल और असम जातीय परिषद ने कहा कि वे देश और उसके लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार के साथ हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर, जयहिंद…भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।’’

 ⁠

रायजोर दल के अध्यक्ष अखिल गोगोई ने सरकार की कार्रवाई का पूरा समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘‘देश और उसके लोगों की सुरक्षा के लिए, हम भारत सरकार के सभी फैसलों का समर्थन करेंगे।’’

असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई और महासचिव जगदीश भुइयां ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हम देश की सुरक्षा के लिए आतंकवाद के खिलाफ शुरू की गई इस लड़ाई को अपना पूरा समर्थन देते हैं। हमें देश की सेना पर पूरा भरोसा है। हमें भारतीय सेना पर गर्व है।’’

उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ आतंकवाद को प्रायोजित करने के लिए पाकिस्तान ने जो कुछ किया है, उसका जवाब देने का यह सही समय है।

भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मिसाइल हमले किए।

भाषा शफीक वैभव

वैभव


लेखक के बारे में