रास में एसआईआर समेत विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा, बैठक बारह बजे तक स्थगित

रास में एसआईआर समेत विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा, बैठक बारह बजे तक स्थगित

रास में एसआईआर समेत विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा, बैठक बारह बजे तक स्थगित
Modified Date: July 25, 2025 / 11:50 am IST
Published Date: July 25, 2025 11:50 am IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), बंगाली प्रवासी श्रमिकों के साथ दूसरे राज्यों में कथित भेदभाव सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही 11 बजकर 20 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

बैठक शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत कुल 28 कार्य स्थगन प्रस्ताव नोटिस प्राप्त हुए हैं, जिनमें बिहार में एसआईआर, अन्य राज्यों में बंगाली प्रवासी श्रमिकों के साथ कथित भेदभाव और भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग की गई थी।

उपसभापति ने कहा कि पूर्व की व्यवस्था के आलोक में ये नोटिस उपयुक्त नहीं पाए गए और इन्हें अस्वीकार कर दिया गया। इस पर विपक्षी सदस्यों ने विरोध जताया और अपने-अपने मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा करने लगे।

 ⁠

उपसभापति ने सदस्यों से शांत रहने और शून्यकाल चलने देने की अपील की। उन्होंने भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी को शून्यकाल के तहत अपना मुद्दा उठाने के लिए कहा। लेकिन हंगामा थमते न देख उन्होंने 11 बजकर 20 मिनट पर बैठक को दोपहर बारह बजे तक स्थगित कर दिया।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में