विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी हैदराबाद पहुंचे, कांग्रेस सांसदों ने स्वागत किया
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी हैदराबाद पहुंचे, कांग्रेस सांसदों ने स्वागत किया
हैदराबाद, 31 अगस्त (भाषा) ‘इंडिया’ गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी रविवार को हैदराबाद पहुंचे। कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के सांसदों और पार्टी नेताओं ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रेड्डी का हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि न्यायमूर्ति रेड्डी एक सितंबर को शहर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। रांची में शनिवार को रेड्डी ने राज्यसभा और लोकसभा के सभी सदस्यों से पार्टी लाइन से परे योग्यता के आधार पर अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगा था।
रेड्डी ने कहा था कि अगर भाजपा के शीर्ष नेता राजी हों तो वह उनसे मिलने को तैयार हैं। अपने अभियान के तहत रेड्डी ने हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल, शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और अन्य दलों के नेताओं से मुलाकात की है।
भाषा संतोष रंजन
रंजन

Facebook



