कोलकाता में मेस्सी के कार्यक्रम के आयोजक को गिरफ्तार किया जाना चाहिए: बंगाल के राज्यपाल

कोलकाता में मेस्सी के कार्यक्रम के आयोजक को गिरफ्तार किया जाना चाहिए: बंगाल के राज्यपाल

कोलकाता में मेस्सी के कार्यक्रम के आयोजक को गिरफ्तार किया जाना चाहिए: बंगाल के राज्यपाल
Modified Date: December 13, 2025 / 03:37 pm IST
Published Date: December 13, 2025 3:37 pm IST

कोलकाता, 13 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शनिवार को राज्य सरकार को सॉल्ट लेक स्टेडियम में फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के आयोजक को कुप्रबंधन के लिए गिरफ्तार करने का निर्देश दिया और कोलकाता के खेल प्रेमियों के लिए इसे एक काला दिन बताया।

बोस ने कहा कि इस स्थिति के लिए कार्यक्रम के आयोजक पूरी तरह से जिम्मेदार हैं लेकिन पुलिस ने भी सरकार, जनता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निराश किया है।

ममता बनर्जी के पास गृह मंत्री का भी प्रभार है।

 ⁠

राज्यपाल ने कहा, “उनकी (पुलिस की) निष्क्रियता के कारण, यह दिन कोलकाता के खेल प्रेमियों के लिए एक काला दिन कहा जा सकता है।”

लोक भवन के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल को यह जानकर हैरान हैं कि सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेस्सी से मिलने के कार्यक्रम के बावजूद मुख्यमंत्री को बीच रास्ते से लौटना पड़ा।

अधिकारी ने बोस के हवाले से कहा, “जब मुख्यमंत्री को ही बीच से लौटना पड़ा, तो यह वाकई एक गंभीर मामला है। इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए और दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।”

राज्यपाल ने कहा कि कार्यक्रम के लिए टिकट खरीदने वालों को उनके रुपये वापस मिलने चाहिए, स्टेडियम व अन्य सार्वजनिक स्थानों को हुए नुकसान के लिए आयोजकों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए और एहतियात न बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “अब से, इस तरह के बड़े आयोजनों के सुचारू संचालन और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया लागू की जानी चाहिए।”

लोक भवन के अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल ने राज्य सरकार को आयोजक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने का निर्देश भी दिया है।

शनिवार सुबह सॉल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे मेस्सी महज 22 मिनट ही रुके, जिस वजह से प्रशंसक सबसे लोकप्रिय फुटबॉलर को सही से नहीं देख पाए और उन्होंने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया।

भाषा जितेंद्र खारी

खारी


लेखक के बारे में