हमारी सरकार झारखंड में रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध: सोरेन

हमारी सरकार झारखंड में रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध: सोरेन

हमारी सरकार झारखंड में रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध: सोरेन
Modified Date: July 6, 2024 / 08:04 pm IST
Published Date: July 6, 2024 8:04 pm IST

रांची, छह जुलाई (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने राज्य के युवाओं को उद्यमिता अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और आश्वासन दिया कि सरकार पूर्ण समर्थन प्रदान करेगी।

सोरेन आर्यभट्ट सभागार में ‘फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज’ (एफजेसीसीआई) द्वारा आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव ‘सृजन’ को संबोधित कर रहे थे।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार राज्य में अधिकतम निवेश और रोजगार सृजन करना चाहती है। हमारी सरकार मौजूदा उद्योगों और जो लोग यहां उद्योग स्थापित करना चाहते हैं उन्हें पूरा समर्थन देगी।’’

सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही स्टार्टअप नीति तैयार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य स्टार्टअप के मामले में थोड़ा पीछे है, लेकिन सरकार जल्द ही स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाएगी।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में