दिल्ली में नववर्ष जश्न के दौरान 18 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा

दिल्ली में नववर्ष जश्न के दौरान 18 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा

दिल्ली में नववर्ष जश्न के दौरान 18 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा
Modified Date: December 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: December 29, 2022 7:55 pm IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि नववर्ष के जश्न के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राजधानी में जिला और यातायात इकाइयों के 18,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया जाएगा।

कनॉट प्लेस में शनिवार रात आठ बजे से यातायात पाबंदी लागू रहेगी।

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा, “नए साल के जश्न को देखते हुए शनिवार को शहर में स्थानीय पुलिस के 16,500 से अधिक कर्मियों को तैनात किया जाएगा। इस बार भीड़भाड़ वाले इलाकों में आतंकवाद रोधी उपाय किए जाएंगे, जहां स्थानीय पुलिस ने विशेष प्रकोष्ठ के साथ समन्वय से व्यवस्था की है।

 ⁠

पाठक ने कहा, “महिला सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा और 2,500 से अधिक महिला कर्मियों को शहर में तैनात किया जाएगा।”

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में