राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 3.76 लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 3.76 लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 3.76 लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल
Modified Date: September 14, 2025 / 10:35 pm IST
Published Date: September 14, 2025 10:35 pm IST

जयपुर, 14 सितंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल (आरक्षी) के 10,000 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा रविवार को संपन्न हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दो दिन अलग-अलग पारी में चली इस परीक्षा में 3.76 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए।

अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस परीक्षा के लिए कुल पांच लाख 24,740 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनमें से तीन लाख 76,902 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दोनों दिनों में करीब 72 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि रविवार को जिला पुलिस कॉन्स्टेबल, इंटेलिजेंस, आरएसी, एमबीसी के कॉन्स्टेबल सामान्य एवं चालक पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 21 जिलों में किया गया।

रिक्त पदों के अनुसार कांस्टेबल (सामान्य) के 8512 पद हैं।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में