भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच: आईसीएमआर

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच: आईसीएमआर

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच: आईसीएमआर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: August 19, 2021 12:16 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए नमूनों की जांच संख्या 50 करोड़ के पार हो गई। वहीं इस महीने में औसत दैनिक जांच संख्या 17 लाख से ज्यादा है।

आईसीएमआर ने एक बयान में बताया कि 10 करोड़ नमूनों की जांच तो महज पिछले 55 दिन में हुई है।

आईसीएमआर ने बताया, ‘‘ 21 जुलाई, 2021 को भारत में कुल नमूनों की जांच संख्या 45 करोड़ हो गई। यह संख्या 18 अगस्त, 2021 को 50 करोड़ के पार हो गई।’’

 ⁠

परिषद की वेबसाइट के अनुसार 18 अगस्त तक 50,03,00,840 नमूनों की जांच हुई है।

आईसीएमआर ने बताया कि आईसीएमआर देश में तकनीक और किफायती जांच किट में नवाचार को बढ़ावा देकर कोविड-19 जांच क्षमता को विस्तार दे रहा है। आईसीएमआर ने बताया कि इस महीने औसत दैनिक जांच 17 लाख से ज्यादा है।

आईसीएमआर के निर्देशक बलराम भार्गव ने कहा, ‘‘ हमने देखा है कि जांच में तेजी और वृद्धि से संक्रमण की पहचान शीघ्र होती है और जल्द उन्हें पृथकवास में भेजा जाता है और प्रभावी इलाज होता है।’’

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में