श्रीनगर संसदीय सीट पर 52 हजार से अधिक प्रवासी कश्मीरी वोट डालने के पात्र |

श्रीनगर संसदीय सीट पर 52 हजार से अधिक प्रवासी कश्मीरी वोट डालने के पात्र

श्रीनगर संसदीय सीट पर 52 हजार से अधिक प्रवासी कश्मीरी वोट डालने के पात्र

:   Modified Date:  May 9, 2024 / 06:02 PM IST, Published Date : May 9, 2024/6:02 pm IST

जम्मू, नौ मई (भाषा) देशभर में रह रहे 52,100 प्रवासी कश्मीरी मतदाता भी 13 मई को जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर सीट पर मतदान करने के पात्र होंगे।

इस सीट पर 8.7 लाख महिलाओं सहित 17.4 लाख मतदाता 24 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि घाटी की तीन सीट के लिए लोकसभा चुनाव में 1.13 लाख से अधिक प्रवासी कश्मीरी मतदाता पंजीकृत हैं।

प्रवासी मामलों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) रियाज़ अहमद ने यहां ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया, “ 13 मई को श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में 52,100 कश्मीरी प्रवासी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र होंगे। इनमें से 25,760 पुरुष मतदाता और 26,340 महिला मतदाता हैं।”

उन्होंने कहा कि श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग संसदीय क्षेत्रों में 1,13,873 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 56,290 पुरुष, 57,582 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति शामिल हैं।

प्रवासियों के लिए कुल 26 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 21 जम्मू में, चार दिल्ली में और एक उधमपुर में है।

अहमद ने बताया, “ हमने जम्मू में 21 मतदान केंद्र बनाए हैं। मतदाताओं की संख्या में वृद्धि को देखते हुए हमें कुछ और सहायक मतदान केंद्र स्थापित करने होंगे। श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के लिए, हमने मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ा कर 23 कर दी है।”

निर्वाचन आयोग (ईसी) ने कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं को लाने-ले जाने की व्यवस्था की है। अहमद ने कहा कि यह सुविधा सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक उपलब्ध रहेगी।”

उन्होंने कहा, “ मतदान तिथियों पर जहां प्रवासी मतदाताओं की संख्या अधिक होगी, वहां परिवहन सुविधा उपलब्ध रहेगी।”

प्रवासी मतदाताओं के लिए वोट डालने के दो तरीके हैं।

अहमद ने कहा, ‘ पहला तरीका तो यह है कि वे एम-फॉर्म भरकर ऐसा कर सकते हैं, जो पूर्व सूचना है और उनके लिए बनाए गए विशेष मतदान केंद्र में मतदान कर सकते हैं।’

उन्होंने कहा कि दूसरा तरीका यह है कि वह डाक मत पत्रों के जरिए मतदान कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें फॉर्म 12सी भरना होगा।

भाषा

नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers