पश्चिम बंगाल में दोपहर तीन बजे तक 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल में दोपहर तीन बजे तक 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

पश्चिम बंगाल में दोपहर तीन बजे तक 62 प्रतिशत से अधिक मतदान
Modified Date: May 20, 2024 / 04:40 pm IST
Published Date: May 20, 2024 4:40 pm IST

कोलकाता, 20 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल की सात लोकसभा सीटों पर सोमवार को पांचवें चरण के तहत जारी मतदान में दोपहर तीन बजे तक कुल 1,25,23,702 मतदाताओं में से 62.72 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरामबाग (आरक्षित) संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 67.12 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद उलुबेरिया में 66.45 प्रतिशत, हुगली में 65.01 प्रतिशत, सेराम्पुर में 63.05 प्रतिशत, बनगांव (आरक्षित) में 61.83 प्रतिशत, हावड़ा में 58.81 प्रतिशत और बैरकपुर में 55.34 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजकर 15 मिनट तक पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव कार्यालय (सीईओ) को चुनाव संबंधी 1,399 शिकायतें प्राप्त हुईं।

इस चरण में कुल 1,25,23,702 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं जिनमें 63,51,320 पुरुष, 61,72,034 महिलाएं और 348 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इन सात लोकसभा सीट के लिए 13,481 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है।

निर्वाचन आयोग ने 57 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। करीब 30 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा 60 हजार से अधिक केंद्रीय बल कर्मियों को तैनात किया गया है।

राज्य की सात लोकसभा सीट पर कुल 88 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार बनगांव से मैदान में हैं। बनगांव लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर और तृणमूल कांग्रेस के विश्वजीत दास के बीच मुकाबला है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में