लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 06:52 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 06:52 PM IST

कोलकाता, 14 मई (भाषा) लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पश्चिम बंगाल के आठ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सोमवार को हुए मतदान के दौरान 80.22 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। निर्वाचन अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बर्धमान-पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 82.85 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद बोलपुर में 82.66 प्रतिशत, बीरभूम में 81.91 प्रतिशत, राणाघाट में 81.87 प्रतिशत, बर्धमान-दुर्गापुर में 80.72 प्रतिशत, कृष्णानगर में 80.65 प्रतिशत, बहरामपुर में 77.54 प्रतिशत और आसनसोल में 73.27 प्रतिशत मतदान हुआ।

इन आठ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 73.84 लाख पुरुषों, 71.45 लाख महिलाओं और 282 ट्रांसजेंडर समेत कुल 1.45 करोड़ मतदाता 15,507 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र थे।

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश