ऑक्सीजन एक्सप्रेस: देशभर में करीब 4,200 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई
ऑक्सीजन एक्सप्रेस: देशभर में करीब 4,200 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई
नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) रेलवे ने 19 अप्रैल से लेकर अब तक 268 टैंकर के जरिए देश के विभिन्न राज्यों को करीब 4200 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। राष्ट्रीय परिवाहक ने रविवार को यह जानकारी दी।
रेलवे ने कहा कि अब तक 68 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक महाराष्ट्र में 293 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई गई जबकि उत्तर प्रदेश में 1230 टन, मध्य प्रदेश में 271 टन, हरियाणा में 555 टन, तेलंगाना में 123 टन, राजस्थान में 40 टन और दिल्ली में 1679 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।
रेलवे ने रविवार को कानपुर में 80 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की।
रेलवे ने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन लेकर अन्य ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन रविवार रात को अपनी यात्रा शुरू कर सकती हैं।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप

Facebook



