कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुआ पद्म पुरस्कार समारोह, अगले महीने हो सकती है नई तारीख की घोषणा

कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुआ पद्म पुरस्कार समारोह, अगले महीने हो सकती है नई तारीख की घोषणा

  •  
  • Publish Date - March 14, 2020 / 01:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अगले महीने 3 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित कर दिया गया है। वहीं अब संभावना जताई जा रही है कि अप्रैल महीने में ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी।

Read More News: कोरोनावायरस के चलते कॉलेज-यूनिवर्सिटी के स्नातक, स्नातकोत्तर सहित स…

जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि हर साल 3 अप्रैल को पद्म पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाता है। लेकिन इस बार जानलेवा कोरोना वायरस के चलते कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

Read More News: बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने खटखटाया हाईकोर…
कोरोनो वायरस के कारण कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों, सिनेमाघर, जिम और सार्वजनिक स्थलों को भी मार्च के अंत तक बंद कर दिया गया है। बता दें कि कोरोना वायरस से भारत में अब तक दो मौंते भी हो चुकी हैं। इनमें से पहली मौत कर्नाटक के 76 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी जबकि दूसरी मौत दिल्ली में एक 68 वर्षीय महिला की हुई है।

Read More News: कोरोना वायरस का असर, 22 मार्च को होने वाली TET परीक्षा स्थगित