पहलगाम हमला: पुलिस ने श्रीनगर में कई स्थानों पर तलाशी ली
पहलगाम हमला: पुलिस ने श्रीनगर में कई स्थानों पर तलाशी ली
श्रीनगर, तीन मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों के समर्थक तंत्र पर नकेल कसने की कवायद के तहत शनिवार को यहां कई स्थानों पर तलाशी ली।
पहलगाम के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने जिले में आतंकवाद समर्थक ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य से शहर में कई स्थानों पर तलाशी तेज कर दी है।
उन्होंने कहा कि यह तलाशी प्रतिबंधित संगठनों के आतंकी सहयोगियों के खिलाफ जारी कार्रवाई का हिस्सा है और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामलों की जांच के तहत ली जा रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि शहर में पांच स्थानों पर तलाशी ली गई।
उन्होंने बताया कि यह तलाशी उचित कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार, कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों की निगरानी में की गई।
प्रवक्ता के मुताबिक, तलाशी हथियार, दस्तावेज, डिजिटल उपकरण आदि जब्त करने के लिए की गई, जिसका उद्देश्य साक्ष्य एकत्र करना तथा देश की सुरक्षा के खिलाफ किसी भी षड्यंत्रकारी या आतंकवादी गतिविधि का पता लगाने एवं उसे रोकने के लिए खुफिया जानकारी जुटाना था।
उन्होंने कहा कि श्रीनगर पुलिस शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रवक्ता के अनुसार, हिंसा, व्यवधान या गैरकानूनी गतिविधियों के एजेंडे को आगे बढ़ाने वाले किसी भी व्यक्ति को सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
भाषा
राजकुमार पारुल
पारुल

Facebook



