Indus Water Treaty: सिंधु नदी का पानी रुका तो फिर बिलबिलाया पाकिस्तान, भारत ने बिलावल भुट्टो को दिया तगड़ा जवाब, कहा- धमकियों से नहीं डरता भारत

सिंधु नदी का पानी रुका तो फिर बिलबिलाया पाकिस्तान, Pakistan got worried when the water of Indus river stopped

Indus Water Treaty: सिंधु नदी का पानी रुका तो फिर बिलबिलाया पाकिस्तान, भारत ने बिलावल भुट्टो को दिया तगड़ा जवाब, कहा- धमकियों से नहीं डरता भारत
Modified Date: June 27, 2025 / 12:01 am IST
Published Date: June 26, 2025 5:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को आंशिक रूप से स्थगित किया।
  • पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर पड़ा जल संकट का प्रभाव – हाहाकार मचा।
  • बिलावल भुट्टो की धमकी पर भारत का जवाब – “भारत धमकियों से नहीं डरता।”

नई दिल्लीः Indus Water Treaty: भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया था। अब भारत सरकार सिंधु जल संधि से जुड़ी नदियों पर विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम करने की योजना बना रही है। उधर नदी का जल नहीं मिलने से पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। अर्थव्यवस्था पर तगड़ी मार पड़ी है। इस बीच अब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) प्रमुख और पूर्व पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी सहित अन्य नेताओं की गीदड़भभकी भी देखने को मिल रही है। भुट्टो ने कहा कि ‘सिंधु नदी का पानी रोका तो सभी छह नदियों पर कब्जा कर लेंगे, युद्ध से भी पीछे नहीं हटेंगे। उसके इस बयान का भारत ने तगड़ा जवाब दिया है।

Read More : Son Killed Father: कलयुगी बेटे ने रचा खौफनाक खुनी खेल, जीजा संग मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

Indus Water Treaty:  बिलावल भुट्टो जरदारी की गीदड़भभकियों पर सीआर पाटिल ने कहा, ‘मैं आपको एक लाइन में इतना कह सकता हूं कि पानी कहीं नहीं जाएगा। बाकी बिलावल भुट्टो जरदारी क्या कहते हैं, ये उनका प्रश्न है। उनको अपनी पॉलिटिक्स वहां करनी है तो वो कहते रहें, जो कहना है। उन्होंने तो धमकियां भी दी थीं कि पानी नहीं बहेगा तो खून बहेगा, वो भी आपने सुना होगा। ऐसी गीदड़भभकियों से तो हम डरते भी नहीं हैं। मगर कुछ बातें समय पर ही अच्छी लगती हैं इसलिए उसका जवाब समय पर ही देना उचित है।’

 ⁠

Read More : Bilaspur Road Accident: सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत, खड़े ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार कार, एक घायल 

भारत ने पहलगाम हमले के बाद रोकी है सिंधु जल संधि

पाटिल की यह टिप्पणी बिलावल भुट्टो के भारत के खिलाफ तीखे बयानों के बाद आई है। भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा देने के विरोध में सिंधु जल संधि के तहत अपनी जिम्मेदारियों को स्थगित कर दिया है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद यह फैसला पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से उठाए गए कई सख्त कदमों में से एक है। भारत का मानना है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकवादियों को पनाह देता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।