अमृतसर में पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया

अमृतसर में पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया

अमृतसर में पाकिस्तानी घुसपैठिया पकड़ा गया
Modified Date: May 21, 2025 / 12:27 pm IST
Published Date: May 21, 2025 12:27 pm IST

चंडीगढ़, 21 मई (भाषा) पंजाब के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ लिया गया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि उसे आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मंगलवार शाम को एक व्यक्ति की गतिविधियों को भांपा, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर बाड़ की ओर बढ़ रहा था।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘तत्परता से कार्रवाई करते हुए जवानों ने उसे रुकने के लिए ललकारा और बाद में उसे पकड़ लिया।’’

पाकिस्तानी नागरिक को अमृतसर के करीमपुरा गांव से सटे सीमा क्षेत्र से पकड़ा गया।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में