जैसलमेर में पाकिस्तानी प्रवासियों का जल्द पुनर्वास किया जायेगा : अधिकारी
जैसलमेर में पाकिस्तानी प्रवासियों का जल्द पुनर्वास किया जायेगा : अधिकारी
जयपुर, 18 मई (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले में सरकारी जमीन से हटाये गये सैकड़ों पाकिस्तानी प्रवासियों का जल्द ही पुनर्वास किया जाएगा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक सप्ताह की अवधि के भीतर जमीन आवंटित करने के आश्वासन के बाद पाक प्रवासियों ने अपना विरोध समाप्त कर दिया। दो दिन पहले मंगलवार को जैसलमेर प्रशासन के अधिकारियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले पाकिस्तानी प्रवासियों के अतिक्रमण को हटा दिया था।
प्रवासियों के एक समूह ने बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध किया था और मांग की थी कि उनकी समस्याओं को सुना जाए।
जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कल पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया था कि पाक प्रवासियों के पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और जल्द ही उन्हें जमीन आवंटित की जाएगी।
डाबी ने कहा, “हमने एक समिति बनाई है, जो जल्द ही एक उपयुक्त स्थान की पहचान करेगी जहां पर पाकिस्तानी प्रवासियों का पुनर्वास किया जा सके। शुरुआत में हम उन लोगों को जमीन देंगे, जिन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई है।’’
डाबी ने आगे कहा कि प्रशासन को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि पाकिस्तानी प्रवासी सरकारी जमीन और जलग्रहण क्षेत्रों पर अतिक्रमण कर रहे हैं।
अधिकारी ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन ने पाक प्रवासियों को भूमि आवंटन तक सरकार द्वारा संचालित ‘रैन बसेरा’ में आवास की व्यवस्था की थी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात अमर सागर इलाके में नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने 30 घरों को तोड़ दिया था।
भाषा कुंज पृथ्वी संतोष
संतोष

Facebook



