Pakistani Tower Signal in India: पाकिस्तानी मोबाइल टॉवर का सिग्नल भारत में!.. तकनीकी गड़बड़ी या कोई साजिश, कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला..

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब हाल ही में भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया था और 'ऑपरेशन सिन्दूर' के तहत पाकिस्तान को जवाब दिया था।

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 07:25 AM IST
,
Published Date: May 14, 2025 7:21 am IST
HIGHLIGHTS
  • जैसलमेर सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क की पकड़ से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क।
  • पाकिस्तानी सिम कार्ड के इस्तेमाल पर जिला प्रशासन ने पूर्ण प्रतिबंध लगाया।
  • आदेश उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी, राष्ट्र सुरक्षा को बताया गया खतरा।

Pakistani SIM card banned in India: नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के बीच एक नई चिंता की खबर सामने आई है। राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाक सीमा के पास कुछ गांवों में पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क पकड़ में आ रहा है।

Read More: Persona Non Grata: भारत में रहकर भारत की जासूसी कर रहा था पाकिस्तानी अफसर.. दिया गया 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश

जानकारी के अनुसार, सीमा से सटे 3-4 किलोमीटर के इलाके में पाकिस्तानी मोबाइल सिग्नल मिल रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तान की सिम से भारत में कॉल और बात करना भी संभव हो गया है।

Pakistani SIM card banned in India: इससे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि सीमावर्ती इलाकों में मोबाइल नेटवर्क का गलत इस्तेमाल बढ़ रहा है।

इस पर कार्रवाई करते हुए, जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि अब पाकिस्तानी सिम का इस्तेमाल पूरी तरह से बैन रहेगा। अगर कोई इस आदेश को नहीं मानेगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Read Also: Raipur Crime News: क्राइम ब्रांच की टीम ने बीजेपी पार्षद को किया गिरफ्तार, सट्टा खाईवाली के आरोप में हुई बड़ी कार्रवाई 

Pakistani SIM card banned in India: यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब हाल ही में भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया था और ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत पाकिस्तान को जवाब दिया था। फिलहाल भले ही सीमा पर सीजफायर लागू हो, लेकिन तनाव लगातार बना हुआ है।

1. प्रश्न: भारत में पाकिस्तानी सिम कार्ड क्यों बैन किए गए हैं?

उत्तर: सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी नेटवर्क के दुरुपयोग से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा था, इसलिए बैन किया गया।

2. प्रश्न: किन इलाकों में पाकिस्तानी नेटवर्क के सिग्नल मिल रहे हैं?

उत्तर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाक सीमा से सटे गांवों में पाकिस्तानी सिग्नल पकड़े जा रहे हैं।

3. प्रश्न: अगर कोई व्यक्ति पाकिस्तानी सिम का इस्तेमाल करता है तो क्या होगा?

उत्तर: आदेश के उल्लंघन पर संबंधित व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।