दुनिया को गुमराह करने की पाकिस्तान की कोशिश नाकाम होगी: भारत ने इस्लामाबाद के आरोपों पर कहा

दुनिया को गुमराह करने की पाकिस्तान की कोशिश नाकाम होगी: भारत ने इस्लामाबाद के आरोपों पर कहा

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 08:19 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 8:19 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के इस आरोप को ‘‘निराधार’’ करार दिया कि बलूचिस्तान के खुजदार क्षेत्र में एक स्कूल बस पर हुए बम हमले में भारत का हाथ था।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि आतंकवाद के ‘‘वैश्विक केंद्र’’ के रूप में अपनी पहचान से ध्यान हटाने के लिए अपने सभी आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोष देना पाकिस्तान की ‘‘आदत’’ बन गई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि दुनिया को गुमराह करने की पाकिस्तान की ये कोशिश नाकाम होगी।

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में बुधवार को एक स्कूल बस पर आत्मघाती हमले में तीन बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

जायसवाल ने कहा, ‘‘भारत आज खुजदार क्षेत्र में हुई घटना में भारत की संलिप्तता के बारे में पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को खारिज करता है।’’

उन्होंने कहा कि भारत ऐसी सभी घटनाओं में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करता है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले की कड़ी निंदा की और मासूम बच्चों और उनके शिक्षकों की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)