पलानीस्वामी ने शाह से मुलाकात कर तमिलनाडु की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की
पलानीस्वामी ने शाह से मुलाकात कर तमिलनाडु की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की
दिल्ली/चेन्नई, आठ जनवरी (भाषा) ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर तमिलनाडु की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।
पलानीस्वामी ने कहा कि उनकी मुलाकात में गठबंधन से संबंधित कोई बात नहीं हुई।
अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ने पार्टी से निष्कासित नेताओं वीके शशिकला और ओ. पन्नीरसेल्वम को वापस लेने की किसी भी संभावना को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा कि वह फिलहाल इस साल मार्च-अप्रैल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मजबूत करने के प्रयासों में लगे हुए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार को तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई दौरे के दौरान शाह से मुलाकात न हो पाने के कारण वह सात जनवरी की रात को उनके (शाह के) आवास पर उनसे मिलने गए थे।
उन्होंने नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा, “सलेम और कल्लकुरुची में मेरे पहले से ही कुछ कार्यक्रम तय थे इसलिए मैं उनसे (शाह से) मिल नहीं सका। इसलिए मैं दिल्ली आकर उनसे मिला।”
पलानीस्वामी और शाह की मुलाकात उसी दिन हुई, जब तमिलनाडु में पीएमके का डॉ. अंबुमणि रामदास गुट अन्नाद्रमुक के नेतृत्व वाले राजग में शामिल हो गया।
अन्नाद्रमुक नेता ने कहा था कि आने वाले महीनों में अन्य पार्टियां भी राजग में शामिल होंगी।
भाजपा इस गठबंधन का दूसरा घटक दल है।
पलानीस्वामी ने जोर देकर कहा कि शाह के साथ मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने तमिलनाडु की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की, न कि गठबंधन या सीट बंटवारे पर।
अमित शाह द्वारा अन्नाद्रमुक के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देने के बयान पर पलानीस्वामी ने इस बात पर हैरानी जताई कि मीडिया निष्कासित नेताओं को वापस लेने का मुद्दा क्यों उठा रहा है जबकि उन्होंने कई बार स्पष्ट कर दिया है कि शशिकला और पन्नीरसेल्वम का उनके नेतृत्व वाली पार्टी में कोई स्थान नहीं है। पलानीस्वामी ने कहा, “छोड़िए इसे। आप इस पर इतना जोर क्यों दे रहे हैं?”
भाषा जितेंद्र मनीषा
मनीषा

Facebook


