पन्नीरसेल्वम रामनाथपुरम लोकसभा सीट पर आईयूएमएल प्रत्याशी से पीछे
पन्नीरसेल्वम रामनाथपुरम लोकसभा सीट पर आईयूएमएल प्रत्याशी से पीछे
चेन्नई, चार जून (भाषा) तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम नवीनतम रूझान के अनुसार रामनाथपुरम संसदीय क्षेत्र में आईयूएमएल उम्मीदवार एवं निवर्तमान सांसद नवासकानि के से पीछे हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
अन्नाद्रमुक से निष्कासित पन्नीरसेल्वम ने भाजपा के साथ हाथ मिलाया था और वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे।
उन्हें 94,404 वोट मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी नवासकानि ने उनसे 68,020 अधिक वोट हासिल किये हैं। नवासकानि ने द्रमुक के साथ हाथ मिलाया था। उन्हें 1,62,424 मत प्राप्त हुए हैं।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश

Facebook



