आम बजट 2024-25 और जम्मू कश्मीर के बजट को मिली संसद की मंजूरी

आम बजट 2024-25 और जम्मू कश्मीर के बजट को मिली संसद की मंजूरी

आम बजट 2024-25 और जम्मू कश्मीर के बजट को मिली संसद की मंजूरी
Modified Date: August 8, 2024 / 07:17 pm IST
Published Date: August 8, 2024 7:17 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) संसद ने बृहस्पतिवार को आम बजट 2024-25, जम्मू कश्मीर के बजट 2024-25 और उनसे जुड़े विनियोग विधेयकों को मंजूरी दे दी।

राज्यसभा में वित्त विधेयक 2024-25 तथा जम्मू कश्मीर से जुड़े विनियोग विधेयक पर हुई संयुक्त चर्चा का आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब दिया जिसके बाद उच्च सदन ने इन्हें ध्वनिमत से लोकसभा को लौटा दिया।

लोकसभा ने बुधवार को 45 सरकारी संशोधनों के साथ ध्वनिमत से ‘वित्त (संख्यांक 2) विधेयक, 2024’ को पारित किया था। राज्यसभा में आज इस पर चर्चा की गयी लेकिन उच्च सदन को संविधान के अनुसार किसी ‘धन विधेयक’ को खारिज करने का अधिकार नहीं है और वह ऐसे विधेयक केवल लौटा सकता है।

 ⁠

उच्च सदन में वित्त विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास सहित सरकार ने अर्थव्यवस्था के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों के बजटीय प्रावधानों में पर्याप्त वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बजट में किसी भी क्षेत्र से समझौता किए बिना कल्याणकारी कार्यों के वित्त पोषण, राजकोषीय खर्च और पूंजीगत व्यय में संतुलन कायम किया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने 2021 में राजकोषीय घाटे को कम करने का जो लक्ष्य रखा है, इस बजट में उसका भी पूरा ध्यान रखा गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बजट में विकास की परियोजनाओं के लिए पर्याप्त आर्थिक आवंटन करने के साथ साथ क्षेत्रीय आकांक्षाओं को भी पूरा किया है।

वित्त मंत्री सीतारमण ने नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला केंद्रीय बजट 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया था।

भाषा माधव अविनाश

माधव मनीषा अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में