संसद के मानसून सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
संसद के मानसून सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
संसद के मानसून सत्र के पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन में आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें वह सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों के नेताओं से अपील करेंगी। वहीं सरकार ने भी सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है… जिसमें वह विपक्षी नेताओं से सहयोग की अपील करेगी… बता दें… कि संसद का मॉनसून सत्र इस बार 17 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा… इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित किए जाने की संभावना है… साथ ही कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
वहीं 17 जुलाई को ही राष्ट्रपति पद का चुनाव भी होना हैं…. जिसे लेकर बैठक में चर्चा होगी… माना जा रहा है कि इस बार का संसद सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है… क्योंकि कांग्रेस सहित प्रमुख विपक्षी दल मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन, मंदसौर गोलीकांड और यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था के साथ ही घाटी के बिगड़े हालातों पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी की है… विपक्ष के हमले से निपटने के लिए केंद्र सरकार भी अपनी रणनीति पर मंथन कर रही है… ताकि सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाया जा सके… इधर पीएम मोदी ने आज शाम को एनडीए के सांसदों की बैठक भी बुलाई है।

Facebook



