गांव से लेकर राज्य स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत किया जाएगा : झारखंड जद(यू) प्रमुख

गांव से लेकर राज्य स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत किया जाएगा : झारखंड जद(यू) प्रमुख

गांव से लेकर राज्य स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत किया जाएगा : झारखंड जद(यू) प्रमुख
Modified Date: May 12, 2025 / 05:51 pm IST
Published Date: May 12, 2025 5:51 pm IST

रांची, 12 मई (भाषा) जनता दल(यू) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष खीरू महतो ने सोमवार को कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी संगठन को गांव से लेकर राज्य स्तर तक मजबूत किया जाएगा।

पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में महतो ने कहा, ‘‘हमने कार्यसमिति की बैठक के दौरान सभी 24 जिलों के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं। हमने गांव से लेकर राज्य स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत करने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा जिला अध्यक्षों ने भी हिस्सा लिया।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि पार्टी को मजबूत करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए गांवों तक पहुंचा जाए। जिला प्रभारी जिला अध्यक्षों के साथ मिलकर पंचायत और ब्लॉक स्तर पर पार्टी की उपस्थिति बढ़ाएंगे।’’

भाषा रंजन माधव

माधव


लेखक के बारे में