World Athletics Championships 2023

World Athletics Championships 2023: पारुल ने तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हार के बाद भी 2024 ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई

World Athletics Championships 2023 पारुल चौधरी ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज नेशनल रिकॉर्ड बनाय दिया है।

Edited By :   Modified Date:  August 28, 2023 / 08:58 AM IST, Published Date : August 28, 2023/8:13 am IST

World Athletics Championships 2023 : बुडापेस्ट। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया। वहीं पारुल चौधरी ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज नेशनल रिकॉर्ड बनाय दिया है। हंगरी में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में भारत की पारुल चौधरी 11वें स्थान पर रहीं। इसी के साथ पारुल ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड हासिल कर पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Read more: Lift Irrigation Scheme: सीएम बघेल आज बिलासपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर, स्वयंभू शिवलिंग में रुद्राभिषेक कर कौही उद्वहन सिंचाई योजना का करेंगे लोकार्पण 

World Athletics Championships 2023 : मेरठ की रहने वाली भारतीय धाविका पारुल चौधरी ने 9:15.31 के समय के साथ नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही उन्होने ओलंपिक 2024 में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। इसके बाद पारुल के परिजनों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि अब तक जो रिकॉर्ड था, वह ललिता बब्बर के नाम था, जिसको पारुल ने ब्रेक किया है. उनको गर्व है कि पारुल ने यह रिकॉर्ड बनाया है और ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें