पटनायक ने की विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी और लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची जारी

पटनायक ने की विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी और लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची जारी

पटनायक ने की विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी और लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची जारी
Modified Date: April 3, 2024 / 08:20 pm IST
Published Date: April 3, 2024 8:20 pm IST

भुवनेश्वर, तीन अप्रैल (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची और लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची की घोषणा कर दी।

पटनायक ने विधानसभा चुनाव के लिए 27 और लोकसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इसके साथ ही बीजद ने राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से 20 पर उम्मीदवार उतार दिए हैं।

बीजद ने बालासोर लोकसभा क्षेत्र के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं की है।

 ⁠

बीजद ने अब तक 147 विधानसभा सीटों में से 99 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

पटनायक ने सात मौजूदा विधायकों को पार्टी का टिकट नहीं दिया है। पार्टी ने बेहरामपुर और क्योंझर के मौजूदा सांसदों को सूची से हटा दिया है। उनकी जगह नये उम्मीदवारों ने ले ली है, विधानसभा चुनाव के लिए जारी 27 सदस्यीय सूची में सात महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

भाषा

योगेश वैभव

वैभव


लेखक के बारे में