Pavagadh Ropeway Accident: मशहूर तीर्थस्थल में रोपवे टूटने से 6 लोगों की मौत, मौके पर राहत बचाव कार्य जारी

Pavagadh Ropeway Accident:

Pavagadh Ropeway Accident: मशहूर तीर्थस्थल में रोपवे टूटने से 6 लोगों की मौत, मौके पर राहत बचाव कार्य जारी

Pavagadh Ropeway Accident, image source: social media

Modified Date: September 6, 2025 / 06:26 pm IST
Published Date: September 6, 2025 6:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मृतकों में दो लिफ्ट ऑपरेटर, दो मजदूर और दो अन्य लोग
  • मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी
  • रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं पावागढ़

Pavagadh Ropeway Accident: गुजरात राज्य के फेमस तीर्थस्थल पावागढ़ से एक बड़ी घटना सामने आयी है। शनिवार को यहां कंस्ट्रक्शन का सामान ले जाने वाले रोपवे का तार टूट गया। इस हादसे से मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो लिफ्ट ऑपरेटर, दो मजदूर और दो अन्य लोग शामिल है। वहीं घटना से पावागढ़ क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

जानें कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के मुताबिक, मांचा से निज मंदिर तक निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए यह रोपवे चलाया जा रहा था। शनिवार दोपहर अचानक इसका तार टूट गया और उसमें सवार लोग नीचे गिर पड़े। घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला।

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। पावागढ़ के SP हरेश दूधात के अनुसार शुरुआती जांच में छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सभी शवों को अस्पताल भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है।

 ⁠

वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से यात्रियों के लिए चलने वाले रोपवे का संचालन भी रोक दिया है। फिलहाल यह आदेश अगली सूचना तक लागू रहेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हादसे के बाद वो बुरी तरह से डरे हुए हैं।

रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं पावागढ़

बता दें कि पावागढ़ एक बड़ा तीर्थस्थल है, जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। हादसे के बाद यहां आने वाले लोगों में भय का माहौल है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि हादसे की पूरी जाँच की जाएगी, और दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

read more:  CG Crime News: मां का कातिल कलयुगी बेटा, मछली सब्जी नहीं बनाने कर दी हत्या, तब तक पीटा जब तक नहीं निकल गई जान

read more: डेयरी और कृषि से जुड़े सामानो पर जीएसटी में कटौती से 10 करोड़ किसानों को फायदा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com