Congress Leader Pawan Khera: ‘CCTV फुटेज से किसी की इज्जत का हनन होता है तो..’ CEC ज्ञानेश कुमार के बयान पर पवन खेड़ा ने किया बड़ा पलटवार
Congress Leader Pawan Khera: 'सीसीटीवी फुटेज से किसी की इज्जत का हनन होता है तो..' CEC ज्ञानेश कुमार के बयान पर पवन खेड़ा ने किया बड़ा पलटवार
Congress Leader Pawan Khera | Photo Credit: Congress X Handle
- पवन खेड़ा ने CEC ज्ञानेश कुमार पर लगाया गंभीर आरोप
- CCTV फुटेज को लेकर चुनाव आयोग के तर्क पर उठाए सवाल
- बिहार वोटर लिस्ट ऑनलाइन डालने पर कांग्रेस ने आयोग की मंशा पर उठाए सवाल
नई दिल्ली: Congress Leader Pawan Khera रविवार को चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर निशाना साधा। पवन खेड़ा ने कहा कि ‘कहते हैं CCTV फुटेज देने से मां बहनों को इज्जत पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि ज्ञानेश गुप्ता जी क्या क्या देखते रहते हैं क्या क्या करते हैं उससे हमे मतलब नहीं है।’
Congress Leader Pawan Khera कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आगे कहा कि ‘उनके मन में ऐसे कैसे विचार आते हैं ये हम नहीं जानते। ये गुप्त हमारे पास नहीं गुप्ता जी के पास है। लेकिन जो सीसीटीवी फुटेज 45 दिन तक सही है। 46वें दिन वो मां बहनों की उपर कैसे सवाल आते हैं।’
‘ये बात समझ नहीं आती है और सीसीटीवी फुटेज से किसी की इज्जत का हनन होता है तो करोड़ों रुपए खर्च करके सीसीटीवी का बंदोबस क्यों किया। अब गुप्ता जी कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट का एक आदेश है कि मशीन रीडेबल पर वोटर लिस्ट नहीं दी जा सकती। फिर शाम को करीब 7 बजे, चुनाव आयोग खुद बिहार के 65 लाख लोगों के नाम वाली मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देता है। ये तो पूरी कहानी ही अलग है। यानी- जिस लिस्ट से प्राइवेसी भंग हो रही थी, उसे खुद चुनाव आयोग ने सार्वजनिक रूप से जारी कर दिया।’
चुनाव आयोग कहता है कि CCTV फुटेज देने से मां-बहनों की प्राइवेसी भंग होगी।
• ऐसे में सवाल है कि अगर CCTV फुटेज से प्राइवेसी भंग हो जाएगी, तो करोड़ों रुपए खर्च करके कैमरे क्यों लगाए गए?
• प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीब 4 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता कहते हैं कि… pic.twitter.com/ZgYYEyiJCQ
— Congress (@INCIndia) August 18, 2025

Facebook



