दिल्ली की जनता सरकार के ‘अच्छे काम’ को चुनाव वाले राज्यों के मतदाओं से साझा करें : केजरीवाल

दिल्ली की जनता सरकार के ‘अच्छे काम’ को चुनाव वाले राज्यों के मतदाओं से साझा करें : केजरीवाल

  •  
  • Publish Date - January 24, 2022 / 05:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

Kejriwal’s latest statement  : नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चुनावी राज्यों के लिए एक अभियान शुरू किया और इसके तहत दिल्लीवासियों से उन्होंने दिल्ली सरकार के ‘अच्छे काम’ के वीडियो सोशल मीडिया मंच पर साझा करने की अपील की।

केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने मुफ्त बिजली तथा पानी उपलब्ध कराने जैसे कई अच्छे काम किए हैं। उन्होंने दिल्लीवासियों से कहा कि वे पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड के मतदाताओं से ‘आप’ को एक अवसर देने का आग्रह करें।

केजरीवाल ने ‘एक मौका केजरीवाल को’ अभियान की शुरुआत करते हुए आप कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि इस तरह के वीडियो अधिक से अधिक साझा हों और उन्हें सोशल मीडिया पर ‘‘वायरल करें।’’

उन्होंने वादा किया कि चुनाव संपन्न होने के बाद वह शीर्ष 50 वीडियो बनाने वालों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ भोजन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ‘‘आप’’ पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल कहा, ‘‘ दिल्ली सरकार के अच्छे कामों के वीडियो ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर साझा करें और बताएं कि इससे आपको कैसे फायदा हुआ है। साथ ही लोगों से अपील करें कि अगर वे अपने राज्य में भी ऐसे काम चाहते हैं तो केजरीवाल को एक मौका दें।’’

उन्होंन कहा, ‘‘ साथ ही इन राज्यों में अपने परिचित लोगों से व्हाट्सऐप पर भी केजरीवाल को एक मौका देने की अपील करें।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘चुनाव के बाद मैं ऐसे वीडियो बनाने वाले शीर्ष 50 लोगों से मुलाकात करूंगा और उनके साथ रात्रि भोज करूंगा।’’

दिल्लीवासियों से चुनाव वाले राज्यों में पार्टी की मदद करने का आह्वान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनके पास चुनाव में खर्च करने के लिए ‘‘ करोड़ों रुपये’’नहीं हैं क्योंकि उन्होंने दिल्ली सरकार के शीर्ष पद पर रहते हुए ‘‘बहुत ईमानदारी’’से काम किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने ईमानदारी से काम किया है। इसलिए मेरे पास चुनाव में खर्च करने के लिए करोड़ों रुपये नहीं है। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति आप हैं। आपकी आवाज में बहुत ताकत है। अगर आप कुछ समय अन्य राज्यों के लोगों को देंगे तो वे सुनेंगे और यह दूर तक जाएगी।’’

केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ सरकार ने गत सात साल में दिल्ली में ‘‘शानदार काम’’किया है। उन्होंने कहा, ‘‘इन काम की पूरी दुनिया में आज चर्चा हो रही है। संयुक्त राष्ट्र से लोग यहां दिल्ली का मोहल्ला क्लीनिक देखने आए थे। अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी दिल्ली का (सरकारी) स्कूल देखने आई थीं….ये वे अच्छे काम हैं जो हम देख रहे हैं क्योंकि आप दिल्ली के लोगों ने हमें मौका दिया।’’

भाषा धीरज माधव

माधव