असम की चार लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 10.12 प्रतिशत मतदान

असम की चार लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक 10.12 प्रतिशत मतदान

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 10:56 AM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 10:56 AM IST

(तस्वीरों के साथ)

गुवाहाटी, सात मई (भाषा) असम के चार लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान के पहले दो घंटों में 81.49 लाख मतदाताओं में से करीब 10.12 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सुबह नौ बजे तक धुबरी में सबसे अधिक 10.75 प्रतिशत मतदान हुआ। गुवाहाटी में 10.38 प्रतिशत, कोकराझार में 9.77 प्रतिशत और बारपेटा में 9.26 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात को भारी बारिश होने से आज सुबह मतदान के शुरुआती घंटों में 9,516 मतदान केंद्रों के बाहर कम मतदाता दिखे। हालांकि दिन में मतदान में तेजी आने की उम्मीद है।

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।

असम में तीसरे तथा अंतिम चरण के मतदान में 47 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां 41,00,544 पुरुष, 40,48,436 महिलाएं और 111 ट्रांसजेंडर सहित कुल 81,49,091 लोगों के पास मताधिकार है।

इस चरण में धुबरी में सबसे अधिक 26,63,987 मतदाता और कोकराझार में सबसे कम 14,94,404 मतदाता हैं।

भाजपा ने इस चरण में सिर्फ गुवाहाटी सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया है जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी अगप दो सीट धुबरी और बारपेटा तथा यूपीपीएल कोकराझार में चुनाव लड़ रही है।

कांग्रेस और वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल (वीपीआई) सभी चार सीट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि बीपीएफ, तृणमूल कांग्रेस, भारतीय गण परिषद, एसयूसीआई (सी) और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) दो-दो सीट पर चुनाव लड़ रही हैं।

भाषा शुभम निहारिका

निहारिका

निहारिका

निहारिका