New Year 2024: नए साल के जश्न में जमकर छलके जाम, एक रात में 7 करोड़ की शराब गटक गए इस शहर के लोग
New Year 2024: जानकारी के मुताबिक, नए साल का जश्न मनाते हुए शहर के लोग सात करोड़ की शराब गटक गए। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार के
New Year 2024
नई दिल्ली : New Year 2024: देश में भर में आज नया साल मनाया जा रहा है। नए साल के आगमन से पहले साल 2023 की अंतिम रात को लोगों ने जमकर जश्न मनाया। नए साल के जश्न में लोग डूबे हुए थे। नए साल के जश्न में लोगों ने जमकर जाम छलकाए। गाजियाबाद में 31 दिसंबर की सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक 500 शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी रही।
जानकारी के मुताबिक, नए साल का जश्न मनाते हुए शहर के लोग सात करोड़ की शराब गटक गए। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार के मुताबिक चार करोड़ रुपए की शराब की बिक्री रोज होती है, लेकिन 31 दिसंबर को यह बिक्री बढ़कर सात करोड़ तक पहुंच गई। वहीं,शहर में 32 स्थाई बार और 54 अस्थाई बार में रातभर जाम छलकते रहे।
लोगों ने जश्न के साथ किया नए साल का स्वागत
New Year 2024: ट्रांस हिंडन ने नव वर्ष का पलकें बिछाकर स्वागत किया। 12 बजते ही आकाश में आतिशबाजी का शानदार नजारा देखने को मिला। जैसे की घड़ी में 12 बजे लोग जश्न में डूब गए। होटल, रेस्टोरेंट, माल, सोसायटियों में देर रात तक जमकर जश्न मनाया गया।
लोगों ने की मंदिरों में पूजा अर्चना
New Year 2024: कुछ लोगों ने नव वर्ष पर मंदिर में जाकर पूजा की। हालांकि ज्यादातर लोग सोमवार मंदिर जाएंगे। ऐसे में मोहननगर मंदिर मोहननगर, शीतला माता मंदिर मोहननगर, शिव शक्ति धाम मंदिर साहिबाबाद, गौरी शंकर विहार मंदिर शालीमार गार्डन, सनातन धर्म मंदिर वसुंधरा, रामजानकी मंदिर वैशाली, सांई मंदिर इंदिरापुरम सहित अन्य छोटे-बड़े मंदिरों में पूजा अर्चना की की तैयारी की गई है। सोमवार शाम तक मंदिरों में भीड़ रहने का अनुमान हैं।

Facebook



