‘पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने अपने इकलौते विधायक को किया निलंबित

‘पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने अपने इकलौते विधायक को किया निलंबित

‘पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने अपने इकलौते विधायक को किया निलंबित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: December 4, 2020 8:42 am IST

ईटानगर, चार दिसम्बर (भाषा) ‘पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल’ (पीपीए) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में अपने इकलौते विधायक कर्डो न्यीग्योर को निलंबित कर दिया है।

न्यीग्योर लोअर सियांग जिला के लिकाबाली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।

पीपीए के अध्यक्ष काहफा बेंगिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि न्यीग्योर के पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत मिलने के बाद उन्हें निलंबित किया गया है।

 ⁠

बेंगिया ने कहा, ‘‘पीपीए को समय-समय पर विभिन्न गलतियों की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा है और अब फिर वह कोई नुकसान नहीं उठाना चाहती। पार्टी के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।’’

न्यीग्योर की ओर से इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में