भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोगों को एकजुट होना चाहिए : मोहन चरण माझी
भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोगों को एकजुट होना चाहिए : मोहन चरण माझी
भुवनेश्वर, दो जनवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोगों को एकजुट होना चाहिए।
माझी पूर्व मुख्यमंत्री हरेकृष्ण महताब की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित ‘39वें स्वतंत्रता सेनानी महोत्सव’ को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री माझी ने कहा, ‘‘आज स्वतंत्रता आंदोलन की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक और आंदोलन की आवश्यकता है।’’ उन्होंने सभी से इसमें शामिल होने की अपील की।
माझी ने कहा कि महताब हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़े रहे और देश के महानतम स्वतंत्रता सेनानियों में उन्होंने एक विशेष स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘महताब के योगदान को मान्यता देते हुए भुवनेश्वर के एक केंद्रीय स्थान पर आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी।’’
भाषा धीरज अमित
अमित

Facebook



